Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजन आरोग्य मेले में 272 मरीजों को मिला उपचार

जन आरोग्य मेले में 272 मरीजों को मिला उपचार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले में कुल 272 मरीजों को उपचार और दवा उपलब्ध करायी गयी|

अमृतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में डॉक्टर गौरव वर्मा के नेतृत्व में जनआरोग्य मेले का आयोजन किया गया| जिसमे नि:शुल्क दवाइयों के वितरण में रविवार को 272 मरीजों को देखा गया। टाइफाइड के 12 मरीज,मलेरिया जांच में 18 मरीजों को देखा गया। डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले। शुगर के 22 मरीज, हिमोग्लोविंन के 5, बलगम के 6 मरीजों की जांच की गई। अधिकतर मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी व चर्म रोग के मिले। छोटे बच्चों में डायरिया की शिकायत थी। छोटे बच्चों को सिरप दिये गये। इस समय बाढ क्षेत्र के मरीजों की संख्या अधिक रही। दूर दराज कटरी क्षेत्र जिसमें ग्राम मंझा, कुडरी, करनपुर घाट, बनारसीपुर, हमीरपुर, परतापुर, दौलतियापुर, अमृतपुर, नगला हुषा, करनपुर दत्त, बलीपट्टी हुसेनपुर तौफीक आदि गांव के मरीज अधिक संख्या में पहुँचे। सुबह 8 बजे से चली ओपीडी दोपहर 2 बजे के बाद तक चलती रही। जिसमें मरीजो को नि:शुल्क दवाइयां दी गई। बुखार के 43, खुजली के 60, खांसी के मरीज देखे गये। डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दवाईयो की कोई कमी नहीं है। सभी दैनिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। बीमार मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। जो मरीज गंभीर स्थिति के होते हैं उन्हें जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल भेज दिया जाता है। जिससे उनका समुचित इलाज हो सके।

Most Popular

Recent Comments