Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखाद लदे ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार महिला की मौत

खाद लदे ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार महिला की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खाद लेकर जा रहे ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सबार महिला की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| देखें वीडियो लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/X7J1tJM7EpM?si=yUNEaFPzSVXwFq7C
थाना कादरी गेट के दीनदयाल बाग निवासी 50 वर्षीय रूपरानी वर्मा अपने पति रामदास के साथ राजेपुर खुजली की दवा लेनें गयीं थी, वहां से वह अपने पति के साथ ही बाइक (बिक्की) पर सबार होकर लौट रहीं थी| उसी दौरान जमापुर के निकट सामने से आ रहे उर्वरक लदे ट्रैक्टर नें अनियंत्रित होकर बाइक सबार रूपरानी को कुचल दिया| जिससे वह टायर के नीचे आ गयीं और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे और कोहराम मच गया| सड़क पर जाम से हालत हो गये| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा| चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया | प्रभारी निरीक्षक राजेपुर योगेन्द्र कुमार सोलंकी फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया| पुलिस नें शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सोलंकी नें बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments