फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) दो तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से गंगा में लगातार उफान बना हुआ है| गंगा खतरे के निशान से महज 15 सेंटी मीटर दूर हैं| गंगा के तटवर्ती गांवों में जलजले से माहौल है|
गंगा का जल स्तर बढ़ने से दो दर्जन से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे हरिहरपुर में ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है, वहीं भावपुर चौरासी के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी का कहर फैल रहा है| बाढ़ के क्षेत्र में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मच्छरों की दवाई का छिड़काव नहीं कराया है, जिससे गांव में बीमारियां भी फैल रही हैं| अंबरपुर, खानपुर, रामपुर, जोगराजपुर, सबलपुर,कंचनपुर, हरिहरपुर, उदयपुर, चित्रकूट में बाढ का पानी घूस गया है| चित्रकूट के डिप बदायूं मार्ग पर के ऊपर बाढ का पानी चल रहा है|
बारिश में भरभराकर गिरा मकान
थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ निवासी रजनेश तिवारी पुत्र दयाराम का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया| लेकिन कोई चुटहिल नही हुआ |