Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व एमएलसी को चार सैकड़ा बहनों नें बांधी राखी

पूर्व एमएलसी को चार सैकड़ा बहनों नें बांधी राखी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपनी मुंह बोली बहनों को राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद लिया | बड़ी संख्या में मुंह बोली बहनें उनके विद्यालय पर पंहुची और कलाईयों तक उनके हाथ राखियों से भर दिये | सभी को उपहार भी दिया गया|
सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर चौरासी स्थित गायत्री इंटरनेशनल स्कूल में बहनें पहुंची| मुंह बोली बहनों नें पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनकी पत्नी चेयरमैंन वत्सला अग्रवाल को राखी बांधी गयी| प्रति वर्ष सेवावृत कार्यक्रम के तहत पूर्व एमएलसी शादियाँ गरीब परिवारों की कराते हैं | कई सालों से आयोजित हो रहे सेवावृत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत जिन बालिकाओं के विवाह होते हैं वहीं विवाह के बाद पूर्व एमएलसी की मुंह बोली बहन बनती हैं और पूर्व एमएलसी और उनकी पत्नी के रक्षाबंधन को राखी बांधती हैं | सोमवार को रक्षाबंधन पर लगभग चार सैकड़ा बहनें पंहुची| सोनू गुप्ता, सन्नू गुप्ता, अन्नू गुप्ता, बबलू गुप्ता आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments