फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पुलिस नें चोरी की गयीं तीन सोलर प्लेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है|
थाना राजेपुर के ग्राम बकसपुर महेशपुर निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रेम चन्द्र ने सोलर प्लेट चोरी किये जानें का मुकदमा दर्ज कराया था| विवेचना उपनिरीक्षक अजय सिंह कर रहे थे| पुलिस नें बीती रात तीन चोरी की सोलर प्लेट सहित आरोपी शशांक उर्फ अंकित शुक्ला पुत्र सूर्य प्रकाश को गिरफ्तार किया है| प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया की 9 सोलर प्लेट चोरी हुई थीं जिनमे से तीन को बरामद किया गया है|
तीन सोलर प्लेट के साथ आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES