Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा व्यापार मंडल नें बिजली विभाग के पुतले में आग लगा...

युवा व्यापार मंडल नें बिजली विभाग के पुतले में आग लगा की नारेबाजी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बिजली की आँख मिचौली और विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के खिलाफ युवा व्यापार मंडल सड़क पर आ गया| सड़क पर प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के पुतले में आग लगाकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की |

युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में युवा व्यापारियों नें बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया | व्यापार मंडल पदाधिकारियों नें पक्के पुल से चौक तक बिजली विभाग तक जुलूस निकाल कर पुतले में आग लगा दी| | भनक लगते ही कोतवाल जेपी शर्मा , तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| जिसके बाद उन्होंने पुतला छिनकर कार में रख लिया| अंकुर श्रीवास्तव नें बताया कि बिजली की आँख मिचौली से व्यापारी परेशान है| फोन करनें पर अधिकारी फोन नही उठाते | लिहाजा यदि व्यवस्था नही सुधरी तो युवा व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करेंगा | रोहन कश्यप राजा, मोनू मिश्रा,गोविंद बाथम, हिमांशु गुप्ता, अमित वर्मा, मुनव्वर अली, सबलू खान शिवम श्रीवास्तव, अंकित ठाकुर, राजेंद्र चौहान, अशोक यादव, गोविंद दीक्षित आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments