Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचोरी की बाइक व स्कूटी के साथ एक नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार

चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ एक नाबालिक सहित तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ पुलिस नें एक नाबालिक सहित तीन को गिरफ्तार किया है|
कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित तिवारी नर्सिग होम के सामने से 10 जुलाई 2024 को बाइक व 27 जुलाई को मोहल्ला तलैया लेन से एक स्कूटी को चोरी किया गया था| मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जाँच की| शनिवार को पुलिस नें मोहल्ला हाथी खाना फतेहगढ़ निवासी लखन पुत्र गुलाब सिंह कुशवाह,सागर बाथम पुत्र संजू बाथम के साथ एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया| उनके पास से चोरी किये गये दोनों वाहन भी पुलिस नें बरामद किये हैं|

Most Popular

Recent Comments