Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजेश राय एसओजी व रणविजय को कमालगंज की कमान

राजेश राय एसओजी व रणविजय को कमालगंज की कमान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक ने बीती रात एसओजी सहित दो थानाध्यक्षों की तैंनाती में फेर बदल किया हैl जिससे महकमे में ख़लबली है l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बीती रात कमालगंज थानाध्यक्ष राजेश राय को एसओजी में तैनाती किया हैl इसके साथ ही राजेपुर के प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह को कमालगंज का थानाध्यक्ष बनाया है l वीआईपी सेल में तैनात निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी को थानाध्यक्ष राजेपुर बनाया गया है l

Most Popular

Recent Comments