Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउफनाती गंगा में कूदा वृद्ध

उफनाती गंगा में कूदा वृद्ध

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) उफनाती गंगा में अचानक वृद्ध नें छलांग लगा दी| मौके पर मौजूद गोताखोर और पुलिस नें उसे सकुशल बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी 65 वर्षीय जवाहर लाल जाटव काफी समय से बीमर चल रहें हैं| उनका बात-बात में पुत्र गोविन्द से विवाद होता था| रविवार को वह ई-रिक्शा से वह पांचाल घाट पंहुचा और उसने पुल से छलांग लगा दी| मौके पर मौजूद गोताखोर तत्काल गंगा में कूद गये और वृद्ध जवाहर को सकुशल निकाल लिया|

Most Popular

Recent Comments