Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर रैली में भीड़ जुटानें की बनायी रणनीति

ट्रैक्टर रैली में भीड़ जुटानें की बनायी रणनीति

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) ट्रैक्टर रैली में भीड़ जुटानें के लिए भाकियू नें कमर कसी है| इसके साथ ही अधिक से अधिक भीड़ जुटानें की रणनीति पर विचार किया गया|
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नवाबगंज घर पर बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे आगामी 9 अगस्त को ट्रैक्टर रैली के सम्बन्ध में वार्ता की गयी| हर ब्लॉक से 25 ट्रैक्टर ले जाने की जिम्मेदारी कानपुर मंडल प्रभाकांत मिश्रा और जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य नें दी| लक्ष्मी शंकर जोशी, अफरोज मंसूरी, रुखसार बेगम, बबलू खटीक, राजू ठाकुर, सुग्रीव वर्मा, मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे|

Most Popular

Recent Comments