Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबजट में युवा, अन्नदाता व महिलाओं का भी रखा गया ध्यान

बजट में युवा, अन्नदाता व महिलाओं का भी रखा गया ध्यान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर सांसद मुकेश राजपूत नें कहा की बजट में सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है| समाज के सबसे निचले तबके में रहने वाले व्यक्ति को भी इसका लाभ मिलेगा|
विकास भवन सभागार में सांसद मुकेश राजपूत नें कहा की पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ लोगों को नि:शुल्क आवास देनें, 25 हजार ग्रामीण बसावटों को पीएम ग्राम सड़क योजना से जोड़ना, फर्रुखाबाद जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर काली नदी, गंगा नदी, व रामगंगा नदी पर नये पुलों का निर्माण, किसानों को उनकी लागत से डेढ़ गुना एमएसपी, 6 करोड़ किसानों और उनकी भूमि की रजिस्ट्री में दर्ज किया जायेगा | सोना-चांदी सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत किया जायेगा| कैंसर की दबाओं पर लगने वाला सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया|

इटावा-बरेली फोरलेंन हाई-वे निर्माण में गुणवत्ता से कार्य ना होनें पर फर्म होगी व्लेक लिस्ट
इटावा-बरेली फोर लेन हाई-वे का निर्माण कार्य चल रहा है | लेंकिन निर्माण संस्था उसमें गुणवत्ता का ध्यान नही रख रही है | फुटपाथ पर लगने वाली ब्रिक भी घटिया गुणवत्ता है| सांसद मुकेश राजपूत नें कहा यदि निर्माण घटिया हुआ ने निर्माण एजेंसी को व्लैक लिस्ट किया जायेगा| घटिया निर्माण किसी भी कीमत पर नही होगा | निर्माण एजेंसी की 5 साल की गारंटी होती है|

गौशालाओं की बढ़ेगी संख्या
सांसद ने बताया कि जिले में आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए गौशालाओं की संख्या बढ़ेगी| जिससे इस समस्या से निपटा जा सके|
बिजली विभाग की समस्या के लिए बुलाई अधिकारियों की बैठक
सांसद नें कहा कि सपा की सरकार में थानों में सिफरिश करनें के लिए फोन आते थे क्योंकि उन्हें थानों में परेशान किया जाता था | लेकिन अब बिजली विभाग की समस्या के लिए फोन आते है| उन्होंने बताया कि इससे निपटने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गयी है| जिसमे बिजली सम्बन्धित जिले की समस्याओं से निपटा जायेगा| जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments