Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशौचालय के टैंक में डूबने से दुकानदार की मौत

शौचालय के टैंक में डूबने से दुकानदार की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शौचालय के टैंक में डूबने से दुकानदार की मौत हो गयी| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
कोतवाली क्षेत्र के काशी राम कालोनी रविदास नगर में 11 नंबर ब्लाक 55 वर्षीय भाई भीकम सिंह बीती रात लगभग 8 बजे खाना खाकर घर से निकला था| लेकिन वापस घर नही लौटा| सुबह उसका शव पास में बने शौचालय के टैंक में पड़ा मिला | मोहल्ला रविदास नगर निवासी हाकिम सिंह ने पुलिस को सूचना दी| उसका विवाह नही हुआ था | वह काशी राम कालोनी में परचून का खोखा चलाता था | परिजनों को उसका शव शौचालय के टेंक में पड़ा मिला | मृतक की माँ राम पोती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे| हाकिम सिंह नें बताया कि उनके भाई भीकम की हत्या की गयी है| एसआई महेंद्र सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव का पोस्टमार्टम डा. शोभित नें किया | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौत का कारण टैंक में डूबना बताया गया है|

Most Popular

Recent Comments