फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोमवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम न्यायिक स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया | जिसमे कुल 44 शिकायतें आयीं जिसमे से 4 ही निस्तारण मौके पर हो सका |
ग्राम भुडिया भेड़ा निवासी दिनेश नें शिकायत कर कहा कि गली में अतिक्रमण राघव अग्निहोत्री के द्वारा किया गया है| गुडेरा निवासी महिला फरियादी प्रीती नें बताया कि उसकी भूमि पर अबैध रूप से कब्जा है| सिया निवासी रामवीर नें शिकायत कर कहा कि गली का निर्माण नही हुआ लेकिन भुगतान हो गया | कुल 44 शिकायतें तहसील दिवस में पंहुची और मौके पर 4 का निस्तारण हो सका| अन्य शिकायतों का ससमय निस्तारण करनें के निर्देश एडीएम न्यायिक नें अधिकारियों को दिये | अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार रवींद्रनाथ राय, एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह, वीडोओ अतुल कुमार सिंह, एडीओ अजीत पाठक, डॉ. आरिफ सिद्दीकी,पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, थानाध्यक्ष मनीष पचौरी, थाना राजेपुर निरीक्षक कामिल खान आदि मौके पर मौजूद रहे|