Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTनिर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) जलजीवन मिशन के तहत बनायी जा रही निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर घायल हो गया| उसे सीएचसी लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरा रहमत खां में जलजीवन मिशन के तहत पानी की टंकी निर्माणाधीन है| जिसमे जनपद हरदोई के बिलग्राम जरेला निवासी 20 वर्षीय शोभित पुत्र राकेश अपने भाई कौशल के साथ मजदूरी कर रहा था| अचानक वह ऊंचाई से नीचे जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज धमाके की आवाज सुन कर मौके पर अन्य लोग आ गये | उन्होंने मजदूर को उठाया| उसे सीएचसी लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक के भाई कौशल ने बताया कि जनपद कन्नौज के कस्बा छिबरामऊ निवासी ठेकेदार विशाल गुप्ता की देखरेख में कार्य हो रहा है।
निर्माणाधीन टंकी पर नहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था
जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। ना तो निर्माणाधीन टंकी के आस पास जाल बांधा गया और ना ही मजदूरों को सिर पर पहनने के लिए हेलमेट आदि की व्यवस्था मुहैया कराई गई। यदि यह व्यवस्था वहां पर होती तो शायद मजदूर की जान नही जाती| नाबालिकों से कराया जा रहा काम
कटरा रहमत का स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी पर नाबालिक मजदूर भी काम कर रहे थे। श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान दिया जा रहा है। वहीं श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के पंजीयन भी नहीं किया जा गये हैं। कस्बा चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी ने मौके पर आकर जाँच की|


Most Popular

Recent Comments