Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजेपुर में हुआ जिम सेंटर का शुभारम्भ

राजेपुर में हुआ जिम सेंटर का शुभारम्भ

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार को कस्बे में जिम सेंटर का शुभारम्भ हो गया| जिसमे बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए|
राजेपुर कस्बा में पहली बार बजरंग जिम सेंटर खोला गया| जिसका शुभारम्भ श्री 1008 शिव स्वरूप बच्चा स्वामी महाराज ने किया| उन्होने बताया कि कस्बे में जिम सेंटर खुलनें से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा | जिम की मशीनें मेरठ से मंगायी गयी हैं| इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, पूर्व प्रधान उमेश, जिला पंचायत सदस्य भैया पंडित, सिंह फौजी सुरेंद्र सिंह फौजी, नीतीश अग्निहोत्री, शिबू सिंह आदि रहे|



Most Popular

Recent Comments