Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचिकित्साधिकारी को देख झोलाछाप फरार

चिकित्साधिकारी को देख झोलाछाप फरार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शिकायत की जाँच करने पंहुचे सीएचसी प्रभारी को देखकर झोलाछाप नौ-दो-ग्यारह हो गया| चिकित्साधिकारी नें झोलाछाप को नोटिस जारी किया है|

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरिफ सिद्दीकी ने शिकायत पर रतनपुर पमारान स्थिति झोलाछाप डॉक्टर बबलू के यहां छापा मारा| लेकिन झोलाछाप दुकान बंद कर भागने में सफल रहा| नोटिस चस्पा करते हुए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने 3 दिवस के अन्दर जवाब देने की बात कही है| राजपुर स्थित एक्स-रे सेंटर पर भी छापा मारा, गूजरपुर पमारान में भी उत्तम से पूछताछ कर तीन दिन मे मेडिकल डिग्री दिखाने की बात कही है| डा.आरिफ सिद्दीकी ने बताया है कि कई एक जगह छापेमारी की गई झोलाछाप डॉक्टर भागने में सफल रहा| नोटिस दिया गया है|

Most Popular

Recent Comments