Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराब ठेका सेल्समैंन ने ग्राहक को पीटा, वीडियो वायरल

शराब ठेका सेल्समैंन ने ग्राहक को पीटा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(अमृतपपुर संवाददाता) देशी शराब ठेके के सेल्समैंन नें निर्धारित दर से अधिक रेट पर शराब बिक्री की| जब ग्राहक नें विरोध किया तो उसको ठेके के भीतर बंधक बनाकर पीट दिया| मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर पमारान में सरकारी शराब की दुकान पर प्रदीप पुत्र ग्रीश निवासी चिलसरा शमशाबाद सेल्समैन है| पीड़ित अरविंद पुत्र वेदराम निवासी अमैयापुर पश्चिमी शराब लेनें गया तो उसका आरोप है कि सेल्स मैंन नें 70 का पऊआ 90 रूपये में दिया| जब विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी| पीड़ित ने थाने में पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ तहरीर दी है|मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने चौंकी इंचार्ज विमल कुमार को भेज कर सेल्समैन को हिरासत में ले लिया | थानाध्यक्ष मीनैश पचौरी ने बताया तहरीर मिल गई| जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments