Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअंजली का एयर फोर्स में चयन

अंजली का एयर फोर्स में चयन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कड़ी मेहनत और लगन के चलते कस्बे की बिटिया का एयर फोर्स (वायु सेना) में चयन हो गया है | जिससे उसके स्वजनों में खुशी की लहर है|
कस्बा निवासी उमेश प्रताप चौहान की पुत्र अंजली नें इंटर तक की पढ़ाई जीजीआईसी राजेपुर से पूर्ण की| अंजली गणित की मेधावी छात्रा रही है| इंटर के पेपर खत्म होनें के बाद केबल ढाई महीने की मेहनत में ही अंजली नें एयर फोर्स में पेपर दिया| जिसके बाद उसका चयन हो गया | जिससे कस्बे और जिले का नाम रोशन किया है|

Most Popular

Recent Comments