Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतापमान लुढका पर उमस ने उबाली देह,अगले कुछ घंटो में बारिश की...

तापमान लुढका पर उमस ने उबाली देह,अगले कुछ घंटो में बारिश की सम्भावना!

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो):चिलचिलाती गर्मी से आखिरकर जनपदवासियों को राहत मिलने का संभावित अनुमान लगाया गया है। जनपद फर्रुखाबाद सहित कासगंज,शाहजहांपुर,बरेली,हरदोई वालों को राहत की फुहारें मिलने को लेकर मौसम विभाग ने भी हामी भर दी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो में बिजली गिरने के साथ आंधी,बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमे हवा की गति 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे चलने की संभावना है| अगले कुछ घंटो में जनपद वासियों को गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है|

Most Popular

Recent Comments