Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUP NEWSहाय गर्मी!आसमान से बरस रही आग,पारा पहुँचा 44 के पार

हाय गर्मी!आसमान से बरस रही आग,पारा पहुँचा 44 के पार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में भीषण गर्मी और तेज गति चल रही लू के डबल अटैक से आम जनजीवन बेहाल हो गया है। तेज धूप की कड़ी गर्मी से लोगों को परेशान कर रही है। सूर्य की किरणे अहले सुबह से निकलते ही शरीर का झुलसना शुरू हो जाता हैं। जिससे जन-जीवन पर असर पड़ने लगा है।
दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा सा दिखाई देने लगता है|जिले का तापमान 44 के पार पहुंच चुका है। फिलहाल राहत के अभी कोई आसार नहीं हैं। जनपद में आज का अधिकतम तापमान 46 डिग्री व न्यूनतम तापमान 34 डिग्री से आसपास रहने की आसार बने हुए है|भीषण गर्मी की वजह से बिजली विभाग भी उसके लोड को झेलने में नाकाम साबित हो रहा है। लगातार ट्रिपिंग से बिजली की आख मिचौनी जारी है। इसके अलावा कई इलाकों में तार व ट्रांसफॉर्मर की बदली को लेकर भी ब्रेक डाउन हो रहा है। भीषण गर्मी में बिजली की आख मिचौनी से लोगों की परेशानियों को लगातार बल मिल रहा है।लोग घरों में भी बिजली की कमी से बेचैन हो रहे हैं।

मौसम का मिजाज बेहद गर्म हो जाने के कारण जिले में किसानों के साथ साथ रोजमर्रा की जिन्दगी व्यतीत करने वाले लोगों को परेशनियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। गर्मी से परेशान लोग आकाश की ओर टकटकी लगाकर राहत के बादलों की तलाश कर रहे हैं। रविवार की देर शाम तक आसमान पूरी तरह साफ रहा| आज सोमवार को अभी साफ़ मौसम के चलते गर्मी अपने पूरे तेवर पर है| मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह अभी कोई राहत की उम्मीद नहीं है|

Most Popular

Recent Comments