Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिना वायर के बिजली पोल, केबिलों में झूल रही मौत

बिना वायर के बिजली पोल, केबिलों में झूल रही मौत


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग पांच सालों से बिजली विभाग के द्वारा पोल तो लगा दिये गये लेकिन उनमे तार नही लगाये गये| जिससे बाशिंदों में रोष है| उपभोक्ताओं के द्वारा केबिल डालकर बिजली सप्लाई ली जा रही है लेकिन आये दिन केबल खराब होनें से लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ता है |

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार पाण्डेय नें अधीक्षण अभियंता को पत्र देकर मोहल्ला शिव नगर कालोनी में उनके आवास के आसपास बीते लगभग 5 साल से बिजली के खम्भे लगे थे जिनमे आज तक तार नही लगाये गये| पिछले दो महीनों से मोहल्ले में बिजली की समस्या बढ़ गयी है| गली में केबिलों का जाल फैला है जो जर्जर हैं, यदि कोई दुर्घटना होती है तो विभाग जिम्मेदार होगा|

Most Popular

Recent Comments