Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबकाया बिजली कनेक्शन काटने पर जेई व विद्युत कर्मियों को पीटा, पिता-पुत्र...

बकाया बिजली कनेक्शन काटने पर जेई व विद्युत कर्मियों को पीटा, पिता-पुत्र सहित तीन फंसे


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बकाया बिजली होनें पर केबिल काटने से आक्रोशित भवन स्वामी व उसके दो पुत्रों नें बिजली कर्मियों के साथ मारपीट कर दी| बचाने गये अवर अभियंता (जेई) को भी पीट दिया| मामले में पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत की है|


अवर अभियंता अजीत राजपूत नें बताया कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम विद्युत बिलों पर बकाया जमा करानें के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था| गाँव के बेचे लाल पर कुल 28237 रुपया बकाया था| जिससे विभागीय कर्मियों नें उसे एक घंटे में बिल जमा करनें की नसीहत दी| बिल जमा ना करनें पर लाइन मैंन द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिया गया| जिससे आक्रोशित विद्युत उपभोक्ता बेंचेलाल व उसके पुत्र बिजनेश व रजनेश नें बिजली कर्मियों से मारपीट कर दी| जानकारी होनें पर अवर अभियंता अजीत राजपूत जब बचानें पंहुचे तो उनके साथ भी गाली-गलौज व हाथापाई की गयी| इसके साथ ही जान से मारनें की धमकी भी दी| विवेचना उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments