Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्लाट पर कब्जा करने में दम्पत्ति पर एफआईआर

प्लाट पर कब्जा करने में दम्पत्ति पर एफआईआर


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्लाट पर कब्जा करनें के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर माफिया अनुपम दुबे के साथी व उसकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|

थाना कमालगंज के ग्राम गदनपुर देवराजपुर निवासी मयंक यादव पुत्र ब्रजेन्द्र सिंह यादव नें एफआईआर थाना मऊदरवाजा में दर्ज करायी| पीड़ित नें बताया की पैत्रक प्लाट फर्रुखाबाद हाता करम- खां में स्थित है, जिस पर भू-माफिया अनुपम दुबे के गुर्गे व सहयोगी अश्वनी दीक्षित उर्फ सोनू दीक्षित पुत्र बृजमोहन दीक्षित निवासी हाता करम-खां ने
कब्जा कर लिया | आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं, जिसकी हिस्ट्रीसीट सं 267-A है जिसमें 9 मुकदमें फर्रुखाबाद कोतवाली में व 3 मुकदमे मऊदरवाजा में पंजीकृत हैं। आरोपी भू-माफिया अनुपम दुबे के वापस आने पर जान से मरने की धमकी देता है। जिसमें एक

मुकदमा मकान का जबरन तमंचा लगाकर खाली पेपर पर साइन करवाने का भी है। 26 मई 2024 को मेरे पैत्रक प्लट का ताला तोड़कर अपना ताला डाल दिया| अश्वनी दीक्षित उर्फ सोनू दीक्षित की पत्नी रिचा दीक्षित पटना कोर्ट में एपीओ की पोस्ट पर कार्यरत हैं जो कि अपने पद व वकील होने का गलत उपयोग कर रही हैं, तथा शारीरिक छेड़छाड़ का मुकदमा व जान से मारने की धमकी देती हैं तथा प्लाट को कम दाम में बेचने का दबाव बनाती हैं।

Most Popular

Recent Comments