Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतनाव में दर्जी नें फांसी लगाकर दी जान

तनाव में दर्जी नें फांसी लगाकर दी जान


फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दर्जी नें घर के कमरें में फांसी लगाकर जान दे दी| सुबह उसका शव फांसी पर झूलता हुआ मिला | पोस्टमार्टम ना करानें पर तैयार नही परिजनों को पुलिस नें पंचनामा भरकर शव सौंप दिया |

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुर स्थित काशीराम कालोनी कमरा नंबर बी 88 निवासी राजपाल शर्मा का 23 वर्षीय पुत्र सचिन शर्मा दर्जी का कार्य करता था| राजपाल ने बताया
कि बीती रात सचिन खाना खाकर कमरे में लेट गया| सचिन की माँ आशादेवी जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज से आवाज नही आयी | राजपाल ने खिड़की से
देखा तो सचिन कमरे में लगे सीलिंग फैन में साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रहा था| सचिन तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई संजय की शादी हो गई तथा छोटा भाई विपिन है । दो बहने मे बड़ी बहन अंजू की शादी हो गई व छोटी बहन मंजू घर पर ही रहती है।बहन मंजू व माता आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।




Most Popular

Recent Comments