Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिर्माणाधीन जलनिगम टंकी के चौकीदार को उतारा मौत के घाट

निर्माणाधीन जलनिगम टंकी के चौकीदार को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) निर्माणाधीन जलनिगम की पानी टंकी के चौकीदार की बीती हत्या कर दी गयी| जानकारी होनें पर पुलिस अधीक्षक मौके पर फोर्स के साथ पंहुचे और तफ्तीश की| पुलिस नें शव का पंचनामा का भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी खुर्द निवासी 60 वर्षीय वेदराम मूलरूप से हरदोई का रहने वाला था| वह यहाँ लगभग बीते 20 सालों से रह रहा था| गाँव में निर्माणाधीन जलनिगम की पानी की टंकी है जिस पर वह वर्तमान में चौकीदारी कर रहा था| बीती रात उसकी सिर पर किसी चीज से हमला करके हत्या कर दी गयी| मृतक का विवाह नही हुआ था| सूचना पर एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल मनोज भाटी व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची और जाँच की|
एसपी विकास कुमार नें बताया की प्रारम्भिक जाँच में वेदराम के सिर में गंभीर चोट आनें से मौत होना प्रतीत हो रही है| लिहाजा सही तथ्य जाननें के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| पुलिस कई बिन्दुओं पर जाँच कर ही है| जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होग|

Most Popular

Recent Comments