हाई-वे पर ई-रिक्शा सबार महिला की बदमाशों नें पर्स लूटी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ई-रिक्शा सबार महिला का पर्स पल्सर सबार लूट के गये| सूचना पर पंहुची पुलिस नें मामले में तफ्तीश की|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के जिला अस्पताल निकट निवासी अजीत सक्सेना अपनी पत्नी लक्ष्मी व दो पुत्रियों के साथ फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा पर सबार होकर मोहम्मदाबाद के नगला पूठा जा रहा था| जहाँ ई-रिक्शा में एक बालिका और एक महिला पूर्व से ही बैठी थी| ई-रिक्शा जब थाना कादरी गेट के इटावा-बरेली हाई-वे बांके बिहारी कोल्ड के सामने से गुजरा तो अचानक पीछे से काली पल्सर पर सबार दो बदमाश आये और लक्ष्मी का पर्स लूटकर फरार हो गये| पर्स में आधार कार्ड, बैंक की पास बुक, बिछुआ नाक का फुल और 5000 नकदी आदि थी| थाना कादरी गेट पुलिस नें शक के आधार पर ई-रिक्शा चालक व अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लिया है|
महिला हुई घायल, नही कराया मेडिकल
थानें पंहुची पीड़िता का आरोप है कि पुलिस नें उसकी शिकायत दर्ज नही की| जबकि उससे 4 जून को सुबह दस बजे आने के लिए कहा| पर्स खीचने के दौरान महिला ई-रिक्शा से गिर गयी| जिससे उसके हाथ में चोट लगी| पुलिस नें उसका मेडिकल भी नही कराया| बाद में महिला लक्ष्मी के पति अजीत सक्सेना नें बताया कि थाना पुलिस के ना सुनने पर उसने एसपी के सीयूजी नम्बर पर सूचना दी| फोन पर कार्यवाही का भरोसा दिया गया है| आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह नें बताया कि सूचना मिली थी| पुलिस मौके पर गयी थी| जाँच की जा रही है|