फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) माफिया अनुपम दुबे के कुर्क किये गये कालेज के ताले टूटे मिलनें के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस ममाले की तफ्तीश कर रही है|
तहसीलदार सदर के सीयूजी फोन पर सूचना मिली की सहसापुर स्थित माफिया अनुपम दुबे के कुर्क किये गये महाविद्यालय के ताले टूटे हैं| जिसके बाद पुलिस के साथ सहसापुर क्षेत्र के लेखपाल राहुल सिंह आदि नें जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया | जिसके बाद कालेज के मुख्य गेट का ताला लगा मिला| जबकि कालेज के भीतर विज्ञान प्रयोगशाला का ताला टूटा मिला| जिससे चोरी होनें की आशंका भी जाहिर की गयी| मामले में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच दारोगा राहुल सिंह को दी गयी है|