बदायूं:(जेएनआई संवाददाता) शनिवार दोपहर को बदायूं जनपद में बिसौली क्षेत्र के ग्राम पैगा भीकमपुर में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ की छांव में बैठे आधा दर्जन ग्रामीणों को पिकअप वाहन ने कुचल दिया। इनमें चार लोगों की मौत हो गई है। दो की हालत नाजुक है।
शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे पेड़ की छांव में थान पर बैठे छह लोगों को कुचल दिया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने घायलों को आननफानन अस्पताल पहुंचाया। घटना में पैगा भीकमपुर निवासी 40 वर्षीय ब्रहमपाल, 47 वर्षीय रामप्रकाश, 37 वर्षीय ज्ञानचंद्र, 50 वर्षीय धनपाल , 45 वर्षीय रामवीर सहित कई ग्रामीण शनिवार दोपहर आंवला-बिसौली मार्ग पर स्थित अपने गांव में सड़क किनारे पेड़ के नीचे थान पर बैठे थे। उसी दौरान आंवला की ओर से आए तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने छह लोगों को कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों के चुंगल से चालक को छुड़ा कर हिरासत लेने में लेने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों तीखी नोक-झोंक हुई। गुस्साए ग्रामीओं ने पुलिस की जमकर पिटाई कर दी है। सूचना मिलते आला अधिकारी पहुंच गए और लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं।