फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शराब के नशे में महिला खेत में पड़ी होनें की सूचना पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया |
शहर कोतवाली के मोहल्ला अंगूरीबाग निवासी 26 वर्षीय रीना पत्नी रामरतन सोमवार को सुबह थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिया ढिलाबल के अंडर पास के निकट खेतों में शराब के नशे में पड़ी मिली| उसके पास कई पौवे भी पड़े थे| सूचना पर पंहुचे मेडिकल कालेज बघार चौकी इंचार्ज मोहित कुमार व महिला सिपाही विमलेश नें उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|