Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकारागार के कनिष्ठ सहायक के घर चोरी का आरोपी नकदी व जेबरात...

कारागार के कनिष्ठ सहायक के घर चोरी का आरोपी नकदी व जेबरात सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कारागार लिपिक के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल कर ली| पुलिस को उसके पास से नकदी व जेबरात आदि बरामद हुआ है|
थाना कादरी गेट के मसेनी धर्मनगरिया निवासी शिवम अग्निहोत्री सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं| बीते 22 मई की रात उनके सूने पड़े घर के ताले तोड़कर एक लाख रूपये की नकदी व लाखों के जेबरात आदि सामान चोरी कर लिया गया था | घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी| मामले में पुलिस नें मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस नें जाँच शुरू की|
सोमवार को पुलिस नें घटना का खुलासा कर दिया| पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि पांचाल घाट चौकी प्रभारी अमित शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार, एसओजी प्रभारी जितेन्द्र पटेल आदि की संयुक्त टीम नें आरोपी रवि उर्फ राकी उर्फ रामू पुत्र राजेश वाल्मीकि निवासी मसेनी को गिरफ्तार किया है|
यह सामान हुआ बरामद
एक सरिया, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी बड़े टॉप्स, 5 जोड़ी पायल, दो मर्दाना अंगूठी, एक अंगूठी जनानी, दो कटोरा, 5 सुपारी, एक लावा मोबाइल, एक लैपटॉप एचपी, 50 हजार की नकदी, शिवम अग्निहोत्री का आधार कार्ड,नीरज अग्निहोत्री का एक पेन कार्ड व एक आधार कार्ड बरामद हुआ है|
आरोपी को पहले भी चोरी व लूट में हो चुकी जेल, एक दर्जन मुकदमें हैं दर्ज
आरोपी रवि पेशेवर चोर है| साल 2020 में आरोपी को आवास विकास के आस-पास के क्षेत्रों में नकब लगाकर चोरी करनें के 6 मामलों में पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेजा था| साल 2017 में आरोपी रवि लूट में जेल गया था| आरोपी को सबसे पहले साल 2016 में नशीला पदार्थ में जेल भेजा गया था| इसी मामले के बाद से आरोपी पुलिस की लिखा-पढ़ी में आया| आरोपी पर थाना राजेपुर, कोतवाली फर्रुखाबाद, कोतवाली फतेहगढ़ में कुल एक दर्जन मामले दर्ज हैं|

Most Popular

Recent Comments