Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाई की दुकान पर रखे डीजल ड्रम में लगाई आग

भाई की दुकान पर रखे डीजल ड्रम में लगाई आग

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) नशे की हालत में भाई की दुकान में रखे डीजल ड्रम में आग लगा दी| समर से आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दरयाव मौजा नीव करोरी निवासी निवीन कुमार यादव के भाई प्रवीण कुमार ने नशे की हालत में भाई नवीन को गली गलौज करने के बाद बाद दुकान पर रखे डीजल के ड्रम में आग लगा दी। आनन फानन में समर से आग पर काबू पाया गया| मौके पर पहुंची डायल 112 ने नवीन व प्रवीण को कोतवाली मोहम्मदाबाद ले आयी| कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भाटी ने बताया कि दोनो भाई का आपस मे बटवारे को लेकर बिवाद हुआ है| उनका शांति भंग मे चालान कर कानूनी कार्यवाही की गई है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments