फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा. नबल किशोर शाक्य नें अलीगंज के दो बूथों पर पुनर्मतदान करानें की मांग की है| उनका आरोप है कि भाजपा के गुंडों नें उनके लोगों को मतदान नही करनें दिया | मारपीट की कई अस्पताल में भर्ती हैं|
सपा प्रत्याशी नें लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ोसी जनपद एटा की अलीगंज विधान सभा के बूथ संख्या 349 ग्राम कादरगंज व 359 मंगदपुर में पुनर्मतदान करानें की मांग की| सपा प्रत्याशी नें की गयी शिकायत में कहा कि कादरगंज लोधी समाज व पास के गाँव नगला भग्गू जो शाक्य बाहुल्य सपा का गाँव है| जिस पर भाजपा के गुंडों नें एजेंट नही बनने दिये| जब सुबह दो लोग मतदान करनें आये तो उनके लाठी-डंडो से पीट दिया और फायरिंग कर दी| थानाध्यक्ष नया गाँव रितेश ठाकुर को फोन किया तो वह भी असंयमित भाषा का प्रयोग करनें लगे|
उन्होंने बताया कि बूथ संख्या मंगदपुर जो ठाकुरों का गाँव है व भाजपा का बूथ है जिस पर तीन गाँव नगला गंगी, परसपुर व बिनौरा हैं जो सपा के यादव समाज के गाँव हैं| सुबह जब गांवके लोग बूथ पर वोट डालने गये तो उनसे मारपीट की गयी | मक्के के खेत में घुसे अबैध असलहे से लैस लोगों नें फायरिंग कर दी| जिससे ग्रामीण भयभीत हो गये|जिलाधिकारी एटा, पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, चीफ इलेक्शन ऑब्जर्वर फर्रुखाबाद को नयागांव थाना पर शिकायत की तब अधिकारियों के आदेश पर एडीएम एटा को जब प्रत्याशी के साथ भेजा तो एडीएम एटा ने तीनों गांव के लोगों से अनुरोध किया और उनके अनुरोध करने पर मतदान के लिए तीन ट्रैक्टर लेकर जैसे ही वोट पड़े मंगदपुर के भाजपा के गुंडो ने यादव समाज के लोगों को लाठी डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका इलाज आज भी सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है व एक की हालत गंभीर है । वोट डालने के बाद मगदपुर निवासी सुभाष शाक्य के घर पर भाजपाई गुंडों का तांडव भी शुरू हुआ तथा सुभाष शाक्य व उनके छोटे भाई के हाथ पैर तोड़ दिए, पिता के सिर पर प्रहार किया भाभी के सिर पर भी प्रहार किया दाएं कंधे की हड्डी भी टूट गई व बेटियों के कपड़े फाड़कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और मारा।
शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर/ जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से लिखित में की गयी | इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य, शशांक सक्सेना, जितेंद्र सिंह यादव आदि रहे।