Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजान से मारनें की धमकी में भाजपा नेता सहित आठ पर एफआईआर

जान से मारनें की धमकी में भाजपा नेता सहित आठ पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शराब ठेके के सेल्समैन को गाली-गलौज व जान से मारनें की धमकी देनें के मामले में पुलिस नें भाजपा नेता सहित आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज निवासी अनिल कुमार गुप्ता थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर में देशी शराब ठेके पर सेल्स मैंन है| दर्ज करायी गयी एफआईआर में उसने कहा कि बीते 13 मई को शाम 6 बजे जब वह शराब ठेके को खुलनें गया तो भाजपा नेता रमेश राजपूत के साथ ही ग्रामीण बृजेश, शिशुपाल, रामसनेही, नागेंश्वर, अभिषेक, दशरथ व भीम व महिलाओं के साथ धरना दिया| उन्होंने कहा कि ठेका नही खुलने देंगे| रमेश राजपूत नें एक राय होकर गाली-गलौज व जान से मारनें की धमकी दी| मुकदमें की विवेचना उपनिरीक्षक शिशुपाल को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments