फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 10 मई को भगवान परशुराम जयंती के अवसर में निकलने वाली शोभायात्रा में भीड़ जुटानें के लिए आवाहन किया गया|
शहर के नुनहाई स्ट्रीट स्थित विशंभरदायल धर्मशाला में आगामी 10 मई को निकलने वाली भगवान परशुराम यात्रा की तैयारी बैठक का आयोजन हुआ| जिसमे कहा गया कि भगवान परशुराम किसी एक समाज के लिए नही बल्कि सर्वसमाज के ईष्ट हैं| वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी, परशुराम के रूप में पृथ्वी लोक पर अवतरित हुए थे। अतः इस तिथि पर परशुराम जयंती मनाई जाती है। सनातन धर्म में भगवान परशुराम को जगत के पालनहार भगवान विष्णु का षष्ठ अवतार माना जाता है। भगवान परशुराम ने ब्राह्मण ऋषि के घर में जन्म लिया था। प्रभु की आराधना करने से जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है।
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा अध्यक्षता व संचालन यात्रा संयोजक सौरभ मिश्रा ने किया| पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, अभिनव शुक्ला, प्रिंस शुक्ला, पिंटू दुबे, अतुल शंकर दुबे, ननकी शुक्ला, श्यामेंद्र दुबे, निशु दुबे, दीपक दुबे, मनोज दीक्षित, श्रवण वाजपेयी, सरल दुबे आदि रहे |
शुभ मुहूर्त
तृतीया तिथि का प्रारंभ- 10 मई को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर
तृतीया तिथि समाप्त- 11 मई सुबह 02 बजकर 50 मिनट तक।
परशुराम जयंती का शुभ मुहूर्त- सुबह 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 08 बजकर 56 मिनट तक
तृतीया तिथि का प्रारंभ- 10 मई को सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर
तृतीया तिथि समाप्त- 11 मई सुबह 02 बजकर 50 मिनट तक।
परशुराम जयंती का शुभ मुहूर्त- सुबह 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 08 बजकर 56 मिनट तक