Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा सुप्रीमों की जनसभा में भीड़ जुटनें को झोंकी ताकत

सपा सुप्रीमों की जनसभा में भीड़ जुटनें को झोंकी ताकत


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को सपा सुप्रीमो की जनसभा आयोजन है| लिहाजा उनकी यह जनसभा सपा के गठबंधन प्रत्याशी के लिए निर्णायक साबित होगी| लिहाजा सपा नेताओं और प्रत्याशी नें जनसभा में भीड़ जुटानें के लिए ताकत झोंकी|
सपा प्रत्याशी नबल किशोर शाक्य ने विधानसभा कायमगंज में साइकिल की रफ्तार को बढ़ाया| तो वहीं मोहम्मदाबाद में ग्राम जाजपुर बंजारा में समर्थन जुटाया |वहीं सदर विधासभा के ग्राम ढिलावल में कश्यप व बाथम समाज के साथ बैठक सपा सुप्रीमो की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों के पंहुचने की अपील की| वहीं युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह यादव सिरौली नें प्रत्याशी की पत्नी प्रियंका शाक्य के साथ सिरौली क्षेत्र के मतदाताओं के साथ जनसम्पर्क किया|
क्रिश्चियन कालेज मैदान में होगी जनसभा

पूर्व में गुरुगाँव देवी मन्दिर में मैदान में जनसभा होनी थी| लेकिन बाद में एस्थान परिवर्तन कर बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में होना तय हुआ| 8 मई को सपा सुप्रीमो यहाँ जनसभा को सम्बोधित करेंगे| जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव नें सभास्थल की व्यवस्थाओं को देखा |

Most Popular

Recent Comments