Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपडेट: जनसभा के मंच पर 45 मिनट रुकेंगे सीएम योगी

अपडेट: जनसभा के मंच पर 45 मिनट रुकेंगे सीएम योगी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोक सभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने व माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए सीएम योगी का कार्यक्रम आ गया है| जिसके हिसाब से वह मंच पर कुल 45 मिनट का समय ही देंगे|
सीएम योगी के जारी कार्यक्रम के अनुसार 2:10 पर उनका हेलीकॉप्टर रामलीला मैदान भोजपुर कमालगंज में बने हेलीपैड पर उतरेगा| वहां से वह कार द्वारा कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान में 2:20 पर पंहुचेंगे| जहाँ वह अपनी पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे| वह 45 मिनट की जनसभा के शामिल होनें के बाद 3:05 पर रामलीला मैदान कमालगंज के लिए रवाना होंगे| जहाँ से वह हेलीकॉप्टर द्वारा 3:15 जनपद औरैया के लिए रवाना होंगे| कुल जनपद में सीएम लगभग 65 मिनट तक रुकेंगे|

Most Popular

Recent Comments