Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUP NEWSशुक्र अस्त के चलते मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई

शुक्र अस्त के चलते मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई

डेस्क: अप्रैल महीने में शादियों की धूमधाम के साथ अब आपको दो महीने सहालग का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अगले 63 दिनाें तक शुक्र अस्त रहेगा।आचार्य श्री सर्वेश कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्र या गुरु के अस्त होने पर हिंदू धर्म में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य प्रतिबंधित रहते हैं। मई-जून में दो दशक से अधिक समय बाद ऐसा संयोग बना रहा है कि लगातार 63 दिन तक शादियां नहीं होंगी।शास्त्रों के मुताबिक, दोनों ग्रहों का उदय होना शुभ विवाह के लिए जरूरी होता है। वर्ष 2000 में भी ग्रह नक्षत्रों की अशुभ स्थिति से मई और जून माह में विवाह कार्य नहीं हो सके थे।वैसे मई और जून विवाह मुहूर्त रहते थे लेकिन इस बार इन दो माह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। गुरु ग्रह सात मई से छह जून 2024 तक 30 दिन के लिए अस्त रहेगा,जबकि शुक्र ग्रह से 28 जून तक अस्त रहेगा। दो माह के बाद जुलाई में शादियां होंगी।

Most Popular

Recent Comments