Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक से गिरकर युवती नें तोड़ा दम

बाइक से गिरकर युवती नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइक से गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी| उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया | लेकिन परीक्षण के उपरांत चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना जहानगंज के ग्राम झसी निवासी अतर सिंह यादव की 19 वर्षीय पुत्री सुरभि अपने भा ई संजू के साथ अपने पेट दर्द की दवा लेनें सराय गयी थी| बाइक से वापस लौटने के दौरान अचानक सुरभि को चक्कर आने से वह सराय के कुछ देर ही सड़क पर गिर गयी| उसे गंभीर हालत में सीएचसी मोहम्मदाबाद लाया गया, जहाँ सुरभि को चिकित्सक सनी मिश्रा नें मृत घोषित कर दिया| मृतका की माँ सुषमा देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी| उसके दो भाई हैं |
आरोप डेढ़ घंटे बाद पंहुची एम्बुलेंस
मृतका सुरभि के भाई सोनू नें आरोप लगाया कि सूचना देनें के लगभग डेढ़ घंटे के बाद एम्बुलेंस मौके पर पंहुची जिससे उसकी हालत गंभीर हुई और उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें एम्बुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया|

Most Popular

Recent Comments