Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर लगा जाम, बस अड्डे पर रही भीड़

हाई-वे पर लगा जाम, बस अड्डे पर रही भीड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)इटावा-बरेली हाई-वे पर अचानक जाम लगने से बस अड्डे पर घंटों रोडबेज बसें नही पंहुच सकीं | जिससे भीषण गर्मी से यात्री बेहाल नजर आये|
दरअसल इटावा-बरेली हाई-वे पर रामगंगा के पुल पर शुक्रवार को दोपहर अचानक जाम लग गया| जाम काफी लंबा होनें से उसमे फर्रुखाबाद की तरफ आ रहीं रोड़बेज बसें भी फंस गयी| काफी देर बसों के जाम में फंस जानें से लाल दरवाजा रोड़बेज बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ नजर आयी| काफी देर बाद जाम खुला तो बसें पंहुची तो यात्रियों नें राहत की सांस ली|
बस अड्डे की भूमि की हुई पैमाइश
बस अड्डे परकैंटीन संचालक राजू शर्मा की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के अमीन ऋषि कुमार व मेठ विजेंद्र कुमार बस अड्डे पंहुचे और नापझोक की|
ई-रिक्शा की टक्कर से टीआई घायल
यातायात प्रभारी रजनेश कुमार यादव ऊपर ई-रिक्शा की टक्कर लगनें से वह चुटहिल हो गये | उनके पैर में चोट आयी है|

Most Popular

Recent Comments