Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला को टक्कर मारनें के शक में कार चालक को पीटा

महिला को टक्कर मारनें के शक में कार चालक को पीटा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)महिला को टक्कर मारकर कार सबार भाग गया| परिजनों नें दूसरी कार वाले को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जंगबहादुर घोड़ा नखास निवासी 40 वर्षीय अफसाना पत्नी अच्छे मियां की ननद मनोज मेहरोत्रा के अस्पताल में भर्ती थी, जिसे देखने अफसाना गयी थी| बीती रात लगभग 11 बजे वह अस्पताल से वापस घर आ रही थी चौक की तरफ से आयी, उसने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे अफसाना घायल हो गयीं| परिजन मौके पर एकत्रित हो गये| कुछ देर बाद उसकी रंग की कार उधर से गुजरी तो परिजनों नें उसके चालक को पीट दिया | कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा नें बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहें है | अभी तहरीर नही मिली है|

Most Popular

Recent Comments