Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुकानदार से मारपीट कर की तोड़फोड़, सामान फेंका, नकदी लूट का लगाया...

दुकानदार से मारपीट कर की तोड़फोड़, सामान फेंका, नकदी लूट का लगाया आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) शराब पीने के दौरान गाली-गलौज कर रहे बुलेरो सबारों का विरोध करना दुकानदार को मंहगा पड़ गया| दुकानदार नें 20 हजार की नकदी भी लूट लेनें का आरोप लगाया| पुलिस नें मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शान्ति भंग में चालान कर दिया |
कोतवाली क्षेत्र के मुरहास कनैया निवासी पुष्पेन्द्र राजपूत की मुख्य मार्ग पर राजपूत पान कार्नर के नाम से दुकान है| जिसके सामने बुलेरो पर बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे| पुष्पेन्द्र नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा की बुलेरो सबार शराब पीने के दौरान गाली-गलौज कर रहे थे| जब पुष्पेन्द्र ने उन्हें टोंक दिया तो बुलेरो सबार नीचे उतर आये और पुष्पेन्द्र के साथ मारपीट और गाली-गलौज करनें लगे| मारपीट होनें के बाद पुष्पेन्द मौके से भाग गया| आरोप है कि दबंगों नें अपने और 10-15 साथी बुला लिये| आरोप है कि उन्होंने दुकान में पथराव करनें के बाद गुल्लक में रखे 20 हजार रूपये भी लूट लिये| पुष्पेन्द्र नें डायल 112 को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस नें मौके से विश्व जीत टिंकू पुत्र जंग बहादुर निवासी राजपूत नगला मैनपुरी, राम लखन सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कादरी गेट, विपिन कुमार पुत्र देवी दयाल निवासी पीपरगांव मोहम्मदाबाद को बुलेरो सहित थानें ले गयी| पुलिस नें तीनों आरोपियों का शान्ति भंग में चालान कर दिया|
कोतवाल मनोज भाटी नें बताया कि लूट नही हुई, मारपीट हुई थी| तीन का शांति भंग में चालान कर दिया गया| बाद में दोनों पक्षों नें समझौता कर लिया|

Most Popular

Recent Comments