नवरात्र के आठवें दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) चैत्र नवरात्र के अष्टमी पर मंगलवार को देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची। भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की आराधना की। इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा इलाका गूंजता रहा। इस बीच शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के देवी मंदिरों में पूरे दिन मां दुर्गा के आठवें रुप महागौरी की पूजा अर्चना भक्ति व श्रद्धा के साथ होती रही।

नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार की सुबह से तमाम दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह साढ़े छह बजे तक तमाम दुर्गा मंदिर परिसर में लोगों की भारी जमा हो गई। इस दौरान मां भवानी की जयकारे से पूरा तमाम मंदिर परिसर से लेकर आसपास का इलाका गूंजता रहा। नवरात्र में लोगों की भीड़ को देखते हुए जिले के तमाम बड़े दुर्गा मंदिरों में सुरक्षा का प्रबंध दिखा। शहर के गुरुगाँव देवी मन्दिर, मठिया देवी मन्दिर, भोलेपुर माता वैष्णो देवी मन्दिर, जेएनबी रोड़ गमा देवी मन्दिर, हसनबाग में मंसा देवी मन्दिर,बढ़पुर शीतला माता मंदिर में भीड़ उमड़ी| जय माता दी के उद्घोष से दिन भर मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बजते रहे। घरों व मंदिरों में अष्टमी के हवन की सुगंध महकी तो नवमी के हवन की तैयारियां पूरी की गईं। देवी मंदिरों पर देर शाम तक दर्शन करने को भक्तों की कतारें लगी रहीं।