Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'सी-विजिल एप' पर करें शिकायत, 100 मिनट में कार्रवाई

‘सी-विजिल एप’ पर करें शिकायत, 100 मिनट में कार्रवाई

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाना अनिवार्य है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजल एप का सहारा लिया जा रहा है। सी-विजिल एप पर आम लोग चुनाव के दौरान रिश्वत, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए आनलाइन ‘सी-विजिल एप’ विकसित किया गया है। इस एप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है। 
भेज सकते हैं फोटो और वीडियो
जहां भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, वहां का फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही चुनाव विभाग हरकत में आ जाता है और 100 मिनट में शिकायत पर कार्रवाई की जाती है।सी-विजिल एप पर कोई भी शिकायत आती है तो उसे सम्बन्धित अधिकारी को मार्क कर दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति नें सभी से अपील किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में ऑनलाइन शिकायत के लिए आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करें।





Most Popular

Recent Comments