Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो पोस्ट करनें में आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो पोस्ट करनें में आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करनें के मामले में पुलिस नें आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया|
थाना अमृतपुर के ग्राम कुम्हरौर निवासी अनुज पुत्र नागेश को पुलिस नें तमंचा सहित गिरफ्तार किया| पुलिस को उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ| आरोपी अनुज नें बताया कि उसने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल किया था| जिससे पुलिस नें उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था| पुलिस नें आरोपी को एसएसआई रामशंकर पंचाल नें गांव के पास तिराहे से युवक को गिरफ्तार किया | थानाध्यक्ष मनीष पचौरी ने बताया है कि तमंचा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया|

Most Popular

Recent Comments