Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमएलए के घर के सामने ठेली दुकानदार को पीटा, बचाने गये विधायक...

एमएलए के घर के सामने ठेली दुकानदार को पीटा, बचाने गये विधायक के गनर से धक्का-मुक्की

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधायक के घर के सामने फास्ट फूड की ठेली लगाये युवक को दुकान पर बैठकर शराब पीने से मना करने पर जमकर बेल्टों से पीट दिया| बीच-बचाव करनें गये विधायक के सरकारी गनर के साथ शराबियों नें धक्का-मुक्की कर दी| बाद में पंहुची पुलिस नें दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया|
थाना कादरी गेट के आवास विकास में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य का आवास है| उनके आवास के सामने आवास विकास निवासी राकेश कुमार पाल फास्ट फूड आदि की ठेली लगाता है| राकेश का कहना है कि दो युवक नशे में आये और उसकी दुकान पर बैठकर शराब पीने की तैयारी करने लगे| जिस पर राकेश ने यह कहकर मना किया कि सामने विधायक का आवास है लिहाजा यहाँ शराब मत पियो| इतना कहते ही दोनों आरोपी उसके ऊपर हमलावर हो गये| ठेली दुकानदार से मारपीट होती देख विधायक के सरकारी गनर उसे बचाने आ गये| वह बीच बचाव करनें लगे| शराब के नशे में धुत दोनों युवकों नें गनर के साथ भी धक्का मुक्की कर दी| सूचना पर आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों को थानें ले गयी| पकड़े गये दोनों युवक के भीमसेन मार्केट के निवासी बताये गये है| जिसमे एक आरोपी का कहना है कि वह सेना में है जबकि दूसरा बिजली विभाग में कार्यरत है|
थानें में भी हुई नोकझोंक
पुलिस आरोपियों को लेकर थानें पंहुची उसी दौरान दोनों हंगामा करनें लगे| पुलिस कर्मियों नें उन्हें नीचे बैठनें के लिए कहा लेकिन वह नोकझोंक करनें लगे| बाद में पुलिस नें मामले को शांत कराया| दोनों का मेडिकल कराया गया| आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार नें बताया कि तहरीर ठेली दुकानदार ने दी है लेकिन जाँच की जा है|

Most Popular

Recent Comments