Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरुद्राभिषेक व भंडारे का हुआ आयोजन, उमड़ी आस्था

रुद्राभिषेक व भंडारे का हुआ आयोजन, उमड़ी आस्था


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार पर मन्दिर में रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन किया गया| जिसमे भक्तो के गीतों पर श्रोता जमकर थिरके| साथ ही देर शाम तक भंडारे में लोग प्रसाद ग्रहण करते नजर आये |
फतेहगढ़ के ग्राम विजाधपुर निवासी किराना कारोबारी देवेन्द्र सक्सेना व अनिल सक्सेना नें रुदाभिषेक का अनुष्ठान कराया| जिसमे भीड़ लजर आयी|  महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग सभी ने अपने आराध्यदेव की भक्ति में लीन रहे। ओम् नम: शिवाय और हर-हर महादेव के जयघोष से परिसर गूंजता रहा। भंडारे में सब्जी और कचौड़ी का प्रसाद हजारो नें ग्रहण किया| आकाश तिवारी, कम्पू दीक्षित, संजय सक्सेना, आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments