Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमकान कब्जा कर शिक्षामित्र की पत्नी को घसीट कर पीटा, दम्पत्ति सहित...

मकान कब्जा कर शिक्षामित्र की पत्नी को घसीट कर पीटा, दम्पत्ति सहित पांच फंसे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सूने पड़े मकान पर कब्जा कर शिक्षामित्र की पत्नी को घसीट-घसीट कर पीट दिया| जिससे उसके काफी चोट आयी| मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस नें दम्पत्ति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की|
थाना कादरी गेट के श्याम नगर भोपतपट्टी निवासी सुरेन्द्र कुमार विकास खंड शमसाबाद के रमापुरजसू में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं| उनकी पत्नी उपासना ने मुकदमा दर्ज कराय| जिसमे कहा कि साल 2011 में उसने मोहल्ले के ही चन्द्रपाल पुत्र रामलाल से उसके मकान में से डेढ़ डिसमिल भूमि खरीदी थी | जिस पर मकान बनाकर रह रही है| बीते 23 मार्च को वह होली के चलने अपने पैत्रक गाँव रमापुर जसू घर में ताला डालकर गयी थी | बीते 28 मार्च को जब घर पास लौटी तो उसके मकान के सभी कमरों में चन्द्रपाल व उनके परिजनों नें जबरन ताले तोड़कर अपने ताले डाल लिये| जब इसका विरोध किया तो चद्रपाल हमलावर हो गया| उसकी पत्नी चन्द्रावती, पुत्र अवनेश व अग्निवेश के साथ ही प्रीति आदि नें उसके साथ जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी| आरोपियों नें उपासना को बाल पकड़कर गिरा लिया और लज्जाभंग की |
आरोपी अवनेश नें डंडे से मारापीटा| उपासना नें घटना का वीडियो भी मोबाइल से बनाया|
पुलिस नें पांचों आरोपियों के खिलाफ 147, 323, 504, 506, 448, 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया| जाँच अवर निरीक्षक सुरजीत कुमार को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments