फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिला जेल में बंद दो आरोपियों की फर्जी तरीके से जमानत लेनें के मामले में पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है| उन्होंने बिहार के दो अभियुक्तों की जमानत फर्जी तरीके से ली थी |
दरअसल जिला कारागार में निरुद्ध अभियुक्त संजय शाह पुत्र सिकन्दर शाह व गौतम शाह पुत्र रामप्रकाश निवासी लक्ष्मीपुर बरारी जनपद कटिहार बिहार की जमानत थाना जहानगंज के खेरा सितौली निवासी यादराम पुत्र भागीलाल व हिन्दपाल पुत्र रूपा उर्फ रूपलाल नें फर्जी तरीके से ली थी| जिसकी जानकारी होनें पर जाँच की गयी तो उपनिरीक्षक रक्षा सिंह नें बीते 15 फरवरी 2024 को कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी| जिसमे आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया| मामले की विवेचना हुई| शुक्रवार को निरीक्षक सुदेश कुमार, दारोगा मिथलेशकुमार आदि नें सेंट्रल जेल तिराहे से दोनों आरोपियों यादराम व हिन्दपाल की गिरफ्तारी की |