Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी से गृहस्थी राख, दो बकरे व नकदी भी जली

झोपड़ी से गृहस्थी राख, दो बकरे व नकदी भी जली

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गर्मी बढ़ते ही आग की घटनायें शुरू हो गयी हैं| झोपड़ी में अचानक लगी आग से गृहस्थी के सामान के साथ ही दो बकरे और नकदी भी जल गयी| ग्रामीणों नें पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पा लिया| दमकल को सूचना नही दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा निवासी मातादीन पुत्र बालक राम की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी| आग की जानकारी होनें पर गाँव में हड़कंप मच गया | मौके पर ग्रामीण एकत्रित हुए | देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले लिया| ग्रामीणों नें पंपिग सेट से आग पर काबू पाया| मातादीन नें बताया कि आग में गृहस्थी के सामान के साथ ही अनाज, सरसों, आटा, साइकिल, सिलेंडर, बक्सा, दो चारपाई, कम्बल-रजाई के साथ ही दो बकरे व 15 हजार रूपये की नकदी जलकर धुंआ हो गयी | सूचना पर कानून गो अजय शुक्ला लेखपाल धनंजय दीक्षित ने जांच पड़ताल की|

Most Popular

Recent Comments