आंधी से आम की फसल चौपट, किसान परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तेज आंधी और बारिश से आम की फसल चौपट हो रही है। गुरूवार सुबह और बीते सप्ताह लगातार तीन दिन तेज आंधी के बाद आम आस-पास के क्षेत्रों में स्थित आम के बागों में पे़ड से गिरे कच्चे आमों के ढेर लग गए।

आंधी और बारिश आम के साथ-साथ लीची, नींबू, खरबूजा और तरबूज की फसल को भी नुकसान पहुंचा रही है। तेज आंधी से जो आम पे़ड से गिर गए हैं उसमें जाली न प़डने के कारण उसे ज्यादा दिन तक रोका भी नहीं जा सकता है।

अब किसानों को उन आमों को औने-पौने दामों में बेचना प़ड रहा है। अगर मौसम का ये सिलसिला आने वाले दिनों में जारी रहा, तो आम किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। हालांकि आंधी के बाद जो फल पे़ड पर बच जाएगा, उसे आकार और मिठास के लिहाज से जरूर लाभ होगा।